कोरोना का कहर: एक दिन में साढ़े 46 हजार नए संक्रमित, साढ़े 13 लाख के ऊपर पहुंचे कुल मामले

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आकड़ो में बढ़ोतरी जारी है। कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। देश में आज एक दिन में अब तक साढ़े 46 हजार नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक 13,83,779 कोरोना संक्रमित है जिसमे से 4,66,618 एक्टिव केस है वही 8,84,654 मरीज स्वस्थ हो चुके है। 32,087 लोगो ने कोरोना वायरस की अपनी जान गवाई।

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेशों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और फिर दिल्ली यहाँ संक्रमितों के आंकड़े लाखों की संख्या में है। वही अगर बात की जाये मध्य प्रदेश की तो प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 26,210 हो चुकी है। वही कोरोना से 17866 मरीज स्वस्थ हो चुके है और 791 लोगो ने अपनी जान गवाई।