एमपी में आज 2281 नए मरीज मिलें, 1600 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

भोपाल : कोरोना वायरस की बढ़ती रफ़्तार के बीच आज मध्यप्रदेश में 2281 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है. वहीं राहत की बात यह है कि प्रदेश में कुल 1600 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीती है. 1600 लोग आज इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ अपने घर लौट चुके हैं.

आज 2281 नए कोरोना मरीज़ों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 88,242 पहुंच गई है. हालांकि इनमे से 20 हजार 847 ही सक्रिय केस है. कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़ें की बात की जाए तो आज स्वस्थ होकर लौटे 1600 लोगों के बाद कुल स्वस्थ लोगों का आंकड़ा प्रदेश में 65 हजार 998 हो गया है. वहीं आज प्रदेश में कुल 34 मौतों की कोरोना के चलते मौत की पुष्टि हुई है. इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 1762 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.