कोरोना वैक्सीन ने ली पहली जान, 68 साल के बुजुर्ग की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 15, 2021

देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि अब तक वैक्सीन की वजह से किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई थी. लेकिन आज यानी मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा ऐसी जानकारी सामने आई है. जिसे सुन कर हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल, वैक्सीन की वजह से 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.

वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहा जाता है. AEFI के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है.

इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद कन्फर्म किया कि 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस से हुई. ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है. बुजुर्ग को 8 मार्च 2021 को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी और कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी.