यूपी में एक बार फिर होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, सीएम ने दिए दिशा-निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 6, 2021

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जनवरी को दोबारा ड्राई रन आयोजित कर वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम भारत सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि, वैक्सीनेशन कार्य में केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित किये गये क्रम का प्रत्येक दशा में पालन सुनिश्चित किया जाए।


सीएम योगी ने आगे कहा कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के टारगेट ग्रुप का डाटा फीड, द्वितीय चरण के टारगेट ग्रुप की डाटा फीडिंग की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए। साथ ही सीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सभी कार्य समय से पूरे करने के भी निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि, कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाये रखें। साथ ही उन्होंने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलान्स सिस्टम को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि, कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए।