भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, WHO ने दी ये चेतावनी

Mohit
Published on:

एक बार फिर कोरोना के संक्रमण ने खतरे का इशारा देना शुरू कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वीकली रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिला है. 9 हफ्ते से लगातार नए मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन बीते हफ्ते एक बार फिर से नए मामलों की संख्या बढ़ गई है.

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WHO ने मंगलवार को कोविड-19 अपनी साप्तहिक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच के आंकड़ों को लिया गया था. WHO ने बताया कि “इस दौरान दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 11% ज्यादा हैं. इसी दौरान दुनियाभर में 55 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं जो बीते हफ्ते के मुकाबले 3% ज्यादा है.”