कोरोना: तीसरी लहर जल्द दे सकती है दस्तक? त्योहारों में 11 गुना बढ़ा संक्रमण

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले एक हफ्ते में कई जगहों पर भीड़ के चलते कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दिया है. ऐसे में तीसरी लहर की दस्तक पास आती दिखाई दे रही है.

वहीं, अगले कुछ महीनों के भीतर देश के पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव हैं. यूपी में तो राजनीतिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं हालांकि अभी तक इसका असर राज्य में दिखा नहीं है. इससे पहले भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम इन्साकॉग ने चेताया है कि वायरस में कोई नया म्यूटेशन नहीं हुआ है, लेकिन जिस डेल्टा वैरिएंट के चलते दूसरी लहर आई थी, वह अभी कहीं गई नहीं है.

जीनोम सीक्वेंसिंग के आधार पर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हर कोई अब पहले की तरह भीड़ में शामिल है. बीते 55 दिनों में डेल्टा वेरिएंट के केस दोगुने हो चुके हैं और 11 गुना ज्यादा मामले डेल्टा प्लस वेरिएंट के पाए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्साकॉग की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 30 अगस्त तक देश में डेल्टा वैरिएंट के 15 हजार सैंपल पाए गए लेकिन 11 अक्टूबर तक इनकी संख्या बढ़कर 26,043 हो गई