कोरोना: बेड कम पड़ने की वजह से अस्पतालों में मचा हंगामा, वेटिंग एरिया में मरीज को दिया ऑक्सीजन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 7, 2021
corona cases in world

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के चलतेहालात और भी ज्यादा बिगड़ते जा रहे है. अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. हाल ही में जिले के पिंपरी स्थित एक अस्पताल से बड़ा मामला सामने आ रहा है. जहां मरीज को वेटिंग एरिया में ही ऑक्सीजन सपोर्ट देना पड़ा. यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल में 55 आईसीयू सहित कुल 400 बेड हैं. समाचार लिखे जाने तक एक भी बिस्तर खाली नहीं था. पूरे पुणे में सिर्फ 79 वेंटिलेटर्स मौजूद हैं.


इस बाबत वाईसीएम अस्पताल में सहायक प्रोफेसर डॉ. कौस्तुभ माने ने कहा कि “पीसीएमसी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिन मरीजों की सांस फूलती है, जब तक कि हम उन्हें बिस्तर नहीं दिला पाते उन्हें तुरंत ट्राइएज में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाता है.’

माने ने आगे कहा कि “जब नया रोगी आता है, तो हमें उन्हें एडमिट करने पर फैसला लेना पड़ता है. यह बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है. अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है और बिस्तर नहीं है, तो हमारा ध्यान होता है कि मरीज को नुकसान न पहुंचे. हम तुरंत ऑक्सीजन देने की कोशिश करते हैं.”