कोरोना: अब महाराष्ट्र में बरपेगा डेल्टा वेरिएंट का कहर? संक्रमण से पहली मौत की हुई पुष्टि

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 25, 2021
corona in india

महाराष्ट्र में कोरोना के बाद अब डेल्टा वेरिएंट का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब हाल ही में महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पहले व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हुई. इस आशय की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की. टोपे ने मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीजों से में 1 की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र 80 वर्ष थी और वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. राज्य में डेल्टा प्लस के रत्नागिरी में 9, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आए हैं.