हाई कोर्ट ने फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार , कही यह बड़ी बात !

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 19, 2020
arvind kejrivaal

कोरोना के मामले में लापरवाही को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार को फटकार लगा दी है। गुरुवार को हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार द्वारा की गई कोरोना की तैयारियों की कड़े शब्दों में निंदा की। कोर्ट ने कहा की कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ रहे है और सरकार अपनी तरफ ने लगातार नियमो में ढील देती जा रही है।

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल जवाब करते हुए पूछा कि शादियों में शिरकत करने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए अब तक इंतजार क्यों किया गया? आगे कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि ‘शादियों में लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए आपने 18 दिनों तक इंतजार क्यों किया? इस दौरान कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई?’

आगे कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि कोरोना से मरने वाले के परिजनों को क्या जवाब दोगे? आगे कोर्ट ने कहा की हर रोज़ मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रोज कोई न कोई अपने किसी करीबी या परिजन को खो रहा है, उन्हें क्या जवाब देंगे?’

दिल्ली सरकार की तैयारी काफी नहीं
हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा की अपने आज से केंद्र सरकार से चर्चा शुरू की है। जबकि एहब काम आपको पहले करना चाहिए था। कोर्ट ने यह नहीं कह रहे कि आप को कार्य कर रहे हो वो इस मुसीबत का सामना करने के लिए काफी नहीं है।

कोरोना के नियमो पर सख्ती नहीं
दिल्ली हाई कोर्ट ने उस बात की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के नियमों का उल्लंघन से लोगो को ज्यादा असर नई हो रहा है। अदालत ने दिल्ली सरकार से कोविड-19 से निपटने के नए कदमों पर कहा,’आपको नींद से जगाया गया और हमारे सवाल पूछने के बाद आप पलट गए। ’