कोरोना: देशभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने पकड़ी अपनी रफ़्तार, 60 नए मामले दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2021
Corona

कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद देशभर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. जानकारी के अनुसार, डेल्टा प्लस के नए मामले 60 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं सिर्फ अकेले महाराष्ट्र में 14 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी इस वैरिएंट की मौजूदगी की आशंका जताई गई है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि “महाराष्ट्र में 14 और नए मामले डेल्टा प्लस के मिले हैं. अब तक यहां 34 मरीज डेल्टा प्लस से संक्रमित मिल चुके हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश से जांच के लिए पहुंचे सैंपल में तीन और डेल्टा प्लस संक्रमित मिले हैं. इस तरह देश में डेल्टा प्लस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.