कोरोना: दिल्ली सरकार हुई सख्त, रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 6, 2021
Night Curfew Again

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सख्त कदम भी उठा लिए है. वहीं अब दिल्ली के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने राज्य में तत्काल प्रभाव से आज रात दस बजे से सुबह पांच बज तक के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.


जानकारी के अनुसार, यह फैसला फ़िलहाल 30 अप्रैल तक के लिए लिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी. हालांकि इस कर्फ्यू के दौरान ज़रूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है.