Corona: कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 7 हजार नए केस

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,579 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, करीब 236 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है. साथ ही अब देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई है.

यह भी पढ़े – रामायण एक्सप्रेस के वेटरों की बदली पोशाक, साधुओं ने जताई थी कड़ी आपत्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 46 दिनों से देशभर में लगातार कोरोना के मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं. दूसरी ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है.