‘कांग्रेस कर्फ्यू लगाती थी, आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी’ सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर उठाए सवाल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 7, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के सीएम राजस्थान दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के हलैना व दौसा जिले की लालसोट में चुनावी प्रचार-प्रसार किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों की सरकारों के दौरान उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर दंगे होते थे। अब उत्तर प्रदेश पूरी तरह शांत है। पिछले सात सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में धूमधाम से कावड़ यात्रा शुरू हो गई है।

‘कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भारत में आतंकवादियों के बम धमाकों की आवाज सुनाई देती थी। उनकी सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। अब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। यहां डबल इंजन की सरकार बनने से राजस्थान के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

‘पिछले सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ’
'कांग्रेस कर्फ्यू लगाती थी, आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी' सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर उठाए सवाल

इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर हमला किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस कर्फ्यू लगाती थी। अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। पिछले सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ। भाजपा लोगों को सुरक्षा देती है। यह चुनाव विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदलने का अवसर है। हम बदलते भारत को देख रहे हैं।