कांग्रेस नेता शशि थरूर का सोनिया गांधी पर तंज, कहा- पार्टी को जल्द नए अध्यक्ष की खोज करनी होगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 9, 2020

नई दिल्ली: जहा एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सीधा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर तंज देते हुए कहा कि,” पार्टी को जल्द नए अध्यक्ष की खोज करनी होगी। दिशाहीन होने की अवधारणा तोड़ने के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष खोजने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से अनिश्चितकाल के लिए अंतरिम प्रमुख का बोझ उठाने की उम्मीद करना अनुचित है। थरूर ने कहा कि ”मैं मानता हूं कि हमें अपने नेतृत्व को लेकर स्पष्ट होना चाहिए। पिछले साल सोनिया गांधी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का मैंने स्वागत किया था,  लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि यह अनुचित है कि हम उनसे अनंत समय तक इस बोझ को उठाए रखने की उम्मीद करें।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने यह बात ऐसे समय में कही है जब सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में 10 अगस्त को एक साल हो जाएंगे।