अहमद के निधन के बाद बंसल को अहम जिम्मेदारी, बनें कांग्रेस के अंतरिम कोषाध्यक्ष

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 28, 2020

नई दिल्ली : हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बीमारी के चलते निधन हो गया था और ऐसे में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष का पद खाली हो गया था. अब कांग्रेस आलाकमान ने अपने वरिष्ठ नेता और पांच बार के सांसद पवन कुमार बंसल को यह पद सौंपा है. अंतरिम कोषाध्यक्ष के रूप में बंसल को कांग्रेस ने अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. बता दें कि जिस तरह अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अंतरिम है, ठीक उसी तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद की भी अंतरिम व्यवस्था की गई है.


पवन कुमार बंसल कांग्रेस के वरिष्ठ और जाने-मनाए नेता हैं. पवन चंडीगढ़ से चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. जबकि वे एक बहार लोकसभा सांसद भी रहे हैं. वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के रिसर्च एंड रेफरेंस सेल का अध्यक्ष रहते हुए भी अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं. उनके राजनीतिक करियर में उस समय बड़ा मोड़ आया टघा, जब पार्टी ने उन्हें पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का पद सौंपा था.

कांग्रेस के अंतरिम कोषाध्यक्ष बनाए जाने के बाद बंसल ने कांग्रेस आलाकमान का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि, ”मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन किया.”

कई मंत्री पद के रूप में किया काम…

पंच बार सांसद रहे पवन कुमार बंसल 16 जुलाई 1948 को जन्में थे. वे कांग्रेस की ओर से चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. बंसल ने रेल मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और जल संसाधन मंत्री के रूप में भी काम किया है.