उज्जैन में कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु होने की खबर पूर्णत: भ्रामक – कलेक्टर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 8, 2021
Aashish Singh

उज्जैन: कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी कि आज 8 अप्रैल को सोशल मीडिया पर उज्जैन में कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु होने की खबर पूर्णत: गलत और भ्रामक है। आज दिनभर में कोरोना से 2 मरीज़ों की मृत्यु अवश्य हुई है।

एक अन्य खबर में ऑक्सीजन की कमी से भी माधव नगर अस्पताल में एक मृत्यु को होना बताया जा रहा है। वह भी पूर्णत: गलत है। ऑक्सीजन की सप्लाई में एक क्षण के लिये भी बाधा उत्पन्न नहीं हुई है तथा अस्पताल में अभी 121 मरीज भलीभाँति इलाज प्राप्त कर रहे हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रसारित करने से पहले तथ्य की जांच अनिवार्यत: की जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध धारा-188 तथा महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।