सेवानिवृत शिक्षक की पेंशन रोकने पर कलेक्टर ने की सख्त कार्यवाही, संबंधित लिपिक का रोका वेतन

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 20, 2022

जनसुनवाई में आज एक सेवानिवृत शिक्षक हेमलता चौबे पहुंची और उसने अपनी पेंशन नहीं मिलने संबंधी समस्या कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को बताई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये तुरंत निराकरण के निर्देश दिये और कहा कि जब तक इन्हें पेंशन शुरू नहीं होती तब तक संबंधित स्कूल के लिपिक का वेतन अनआहरित रखा जाये।

इस प्रकरण संबंधी सभी दस्तावेज और अभी तक की गई कार्रवाई के साथ संबंधित प्राचार्य और लिपिक को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष उपस्थित होने के भी निर्देश दिये गये है। बताया गया कि श्रीमती हेमलता चौबे सहायक शिक्षक के रूप में शासकीय माध्यमिक विद्यालय विजय नगर से गत 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत हुई, तबसे लेकर आज तक उसे पेंशन नहीं मिली। कई बार आवेदन करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि किसी भी सेवानिवृत कर्मचारी की पेंशन नहीं रोकी जाये। जिस दिन वह सेवानिवृत हो, उसे उसी दिन पीपीओ प्रदान किया जाये। समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाये। समय पर पेंशन नहीं देने पर संबंधित अधिकारी और लिपिक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।