सिंधी कॉलोनी में कलेक्टर मनीष सिंह का दौरा, सब्जी और फल के ठेलो पर जताई नाराजगी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 29, 2021

आज यानी शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के साथ सिंधी कॉलोनी का निरक्षण करने पहुंचे. निरक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गलियों में बड़ी संख्या में सब्जी और फल के ठेले लगे हुए थे. कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम अधिकारियों से कहा कि “कल से क्षेत्र में फल सब्जी का एक भी ठेला नहीं लगना चाहिए. अब यहां कोई ठेला जप्त नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे धारा 188 और धारा 151 के तहत गिरफ्तारी की जाएगी.”


कलेक्टर ने आगे कहा कि “शहर के अन्य क्षेत्रों के व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर रहे हैं। लेकिन सिंधी कॉलोनी और जेल रोड के व्यापारियों को समझाना काफी कठिन कार्य है. उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों की दुकानें अभी नहीं खुलेंगी.”