शांति और कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने जारी किये आदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 7, 2021

इंदौर 07 सितम्बर, 2021
इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  मनीष सिंह ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को अनुविभाग और थानेवार दायित्व सौपे है। उक्त अधिकारी कोविड संबंधी कार्य भी देखेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में प्रावधानिक धाराओं जेसे की 97,98,107,108,109,110 से 117, 122,133,145,174, एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया। अपर जिला दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी दण्ड प्रक्रिया संहिता में जिला दण्डाधिकारी को प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर सकेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी माता-पिता भरण पोषण अधिनियम-205 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत कार्य करेंगे।

ALSO READ: चौराहे पर जन्मदिन मनाकर सुमित त्रिवेदी ने किया यातायात नियमो के प्रति जागरूक

इस संबंध में कलेक्टर  मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम अंशुल खरे एवं सीएसपी  हरीश मोटवानी को सेंट्रल कोतवाली अनुविभाग एवं कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज थाने और एसडीएम मती विशाखा देखमुख एवं सीएसपी कुमारी पूर्ति तिवारी को संयोगितागंज अनुविभाग एवं संयोगितागंज, पलासिया तथा छोटी ग्वालटोली थाने का दायित्व दिया गया है। इन दोनों अनुविभाग में अपर कलेक्टर  पवन जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जयवीर सिंह भदौरिया प्रभारी रहेंगे।

इसी तरह तहसीलदार  एचएस विश्वकर्मा तथा सीएसपी  राकेश कुमार गुप्ता को विजय नगर अनुविभाग और विजय नगर, एमआईजी तथा लसुड़िया थाने, एसडीएम  श्वाश्वत शर्मा को खजराना अनुविभाग और खजराना, कनाड़िया तथा तिलक नगर थाने का दायित्व दिया गया है। इन दोनों अनुविभाग क्षेत्रों में अपर कलेक्टर  आर.एस. मंडलौई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश रघुवंशी प्रभारी रहेंगे।

इसी प्रकार एसडीएम  मुनीश सिंह सिकरवार और सीएसपी मती नंदिनी शर्मा को आजाद नगर अनुविभाग और आजाद नगर, तेजाजीनगर और राऊ थाने, संयुक्त कलेक्टर  सुनील झा और सीएसपी  निहित उपाध्याय को अनुविभाग परदेशीपुरा तथा परदेशीपुरा, बाणगंगा और हिरानगर थाने का दायित्व सौपा गया है। इन दोनों अनुविभाग क्षेत्र में अपर कलेक्टर  अभय बेड़ेकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शशिकांत कनकने प्रभारी रहेंगे।

भू-अर्जन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  नरेन्द्र नाथ पाण्डे तथा सीएसपी  दिशेष अग्रवाल को जूनी इंदौर अनुविभाग एवं जूनी इंदौर, रावजी बाजार और भंवरकुंआ थाने, तहसीलदार  सुदीप मीणा तथा सीएसपी  एस.के.एस. तोमर को सराफा अनुविभाग एवं सराफा, पढ़रीनाथ और छत्रीपुरा थाने का प्रभार दिया गया। इन दोनों अनुविभाग क्षेत्र में अपर कलेक्टर  अजयदेव शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास प्रभारी रहेंगे।

डिप्टी कलेक्टर  पराग जैन तथा सीएसपी  जयंत सिंह राठौर को मल्हारगंज अनुविभाग एवं मल्हारगंज, सदरबाजार, एरोड्रम और गांधी नगर, एसडीएम  प्रतुल सिन्हा तथा सीएसपी  बी.पी.एस. परिहार को अन्नपूर्णा अनुविभाग एवं अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर तथा द्वारकापुरी थाने का दायित्व सौपा गया है। इन दोनों अनुविभाग क्षेत्र में अपर कलेक्टर  राजेश राठौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रशांत चौबे प्रभारी रहेंगे।

डिप्टी कलेक्टर  नरेन्द्र नाथ पाण्डे को आवंटित अनुविभग जूनी इंदौर में उनके द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 संबंधी कार्य देखेंगे। इस क्षेत्र में एसडीएम  अंशुल खरे दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं का संपादन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर  अक्षय सिंह मरकाम अनुविभाग क्षेत्र सराफा में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 संबंधी कार्य देखेंगे। इस क्षेत्र में तहसीलदार  सुदीप मीणा दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं के संपादन का कार्य करेंगे।  अक्षय सिंह मरकाम दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की किसी भी धारा का उपयोग नहीं कर सकेंगे।