हां मैं भूखे-नंगे, गरीब परिवार से हूं : शिवराज सिंह चौहान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 12, 2020

भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव होने से फिलहाल पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है और इसी बीच सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी निरंतर तेज होते जा रहा है. ऐसे में कुछ नेता अपनी ज़ुबान पर काबू भी नहीं कर पा रहे हैं और मर्यादाओं को लांघ कर वे कुछ भी कहे जा रहे हैं. इसी कड़ी में नाम जुड़ा है कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर का.

एमपी कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर ने मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाने के साथ ही उन्हें भूखे-नंगे परिवार का बता दिया. एक चुनावी सभा में दिनेश गुर्जर ने कहा कि, आज शिवराज सिंह हजारों एकड़ की जमीन के मालिक है, लेकिन पहले वे पांच एकड़ जमीन के मालिक थे. आगे अपनी तेवर तीखे करते हुए गुर्जर ने कहा कि, देश में कमलनाथ दूसरे नंबर के उद्योगपति है, वे शिवराज सिंह चौहान की तरह भूखे नंगे नहीं हैं.

कांग्रेस नेता के इस तरह के बयान पर अब सीएम शिवराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, हाँ… मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ. हाँ…मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ. गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ. गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ… प्रदेश को समझता हूँ.