सड़को पर मास्क बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे CM शिवराज

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 20, 2021

भोपाल: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कल यानि कि रविवार के दिन इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिन का टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है, जोकि आज रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक रहेगा। ऐसे में प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन के ठीक एक दिन पहले प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान सड़को पर उतरकर लोगों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करते नजर आ रहे है।

सड़को पर मास्क बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे CM शिवराज

सड़को पर मास्क बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे CM शिवराज

बता दे कि आज CM शिवराज भोपाल के न्यू मार्केट में आम जनता के बीच पहुंचे और लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किए। साथ ही CM ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और सभी कोरोना नियमों के पालन करने के भी अपील की और मास्क देकर लोगों से कहा कि-“कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मास्क लगाना हैं, मास्क के साथ सामाजिक दूरी और संक्रमण के प्रति सावधान रहें तो कोरोना हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता है।”

सड़को पर मास्क बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे CM शिवराज