भोपाल: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है, देखते ही देखते संक्रमण काबू में आ गया और प्रदेश CM ने 1 तारिक से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का भी एलान कर दिया है।
प्रदेश को अनलाॅक के संबंध में CM शिवराज ने नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं, जिनके लिए Visit: http://mp.mygov.in और WhatsApp: 9098151870 email:covid19.homemp@gmail.com माध्यम से लोगों के सुझाव लिए है। और आज कुछ समय बाद प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
आज के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टीवी और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जायेगा, इस संबोधन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज CM शिवराज अनलॉक की प्रक्रिया पर ही चर्चा करेंगे।