मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, इस योजना से 12वी पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8000 रूपए

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: March 26, 2023

जैसा की आप सब जानते होंगे कि सरकार आए दिन कोई ना कोई नई स्कीम लागू करती रहती हैं, आज हम बात करने वाले हैं, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के विषय में यह योजना मुख्य रूप से लाडली बहनों के बाद प्रदेश के भांजो और भांजियों के लिए चलाई गई हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana की शुरुआत प्रदेश के ऐसे युवाओं के लिए की हैं, जो शिक्षित हैं और बेरोजगार तो आज की यह खबर मैं हम इस योजना के बारे मैं जानने वाले हैं, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या हैं, योजना की पात्रता क्या हैं और मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मैं आवेदन कैसे करे इन सभी प्रश्नों के जबाब आपको हमारी आज की इस खबर में मिलेंगे पढ़िएगा जरूर।

इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 15 साल से 29 साल के शिक्षित लड़के और लड़कियों को किसी भी विभाग में काम सीखने के लिए ट्रेनिंग के बीच सरकार 8000 प्रति माह देगी। इस योजना का लाभ ऐसे शिक्षित युवाओं को मिलेगा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद भी अभी तक परमानेंट जॉब नहीं मिली है, तब तक किसी भी विभाग में काम सीख कर ट्रेनिंग के बीच 8000 प्रति महीना दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त कंपनी अलग से पैसे देगी।

Also Read – Interesting GK Question: बताओ वो क्या है जो साल में 1 बार महीने में 2 बार सप्ताह में 3 बार दिन में 6 बार आता है क्या आपको पता है?

क्या हैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ?

मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्धारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के मुताबिक प्रशिक्षण वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है तथा साथ ही उन्हें रोजगार दिलाने में सहायता भी करना है। सरकार की घोषणा के मुताबिक इस स्कीम में सिलेक्ट होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के बीच 8000 प्रति महीना की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त होगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस स्कीम की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के पंजीकरण 1 जून 2023 से शुरू कर दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात इस स्कीम में चयनित युवाओं को आवेदन फॉर्म में भरी गई फील्ड में 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के बीच या खत्म होने के बाद युवक एवं युवती को जॉब दिलाने का सरकार प्रयास करेगी।

Important Dates

योजना की घोषणा की गई23 मार्च 2023
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू01 जून 2023
पैसे देने का काम शुरू01 जुलाई 2023

MP Yuva Kaushal Kamayi Yojana के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के लिए आवेदन करने वाला मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना बेहद ज्यादा आवश्यक है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को सबसे पहले तवज्जो दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियों को मिलेगा
  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • योजना का लाभ सभी वर्ग के लड़के और लड़कियां उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा युवाओं के पास सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स का होना बेहद आवश्यक है, जैसे स्कूल सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि।
  • योजना के आवेदन फॉर्म 1 जून से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता की जानकारी
  • स्कूल एवं कॉलेज पास करने की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम में आवेदन कैसे करे?

  1. यदि आप भी मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम के लिए पात्रता रखते हैं और ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा के बीच जानकारी दी है कि इस योजना के लिए सरकार 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी।
  2. पंजीकरण प्रोसेस समाप्त होने के पश्चात चयनित युवाओं को 1 वर्ष के लिए सरकार द्वारा उनके कौशल के मुताबिक निशुल्क ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी।
  3. इस स्कीम में आवेदन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं, योजना के लिए सभी जरुरी दस्तावेज जैसे स्कूल सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि होना चाहिए, और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए, योजना के आवेदन फॉर्म 1 जून से किये जा सकते हैं, इसके अलावा आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं, योजना का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा।