LAC पर भारत-चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण, जनरल बिपिन रावत ने कही यह बड़ी बात

Shivani Rathore
Published:

शुक्रवार को आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना को अपने हथियार और अन्य जरूरतों के लिए किसी देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हमे सैन्य जरूरतों के लिए लगातार प्रतिबंधों के खतरे से बाहर निकलना होगा। यह बात जनरल विपिन रावत ने नेशनल डिफेंस कॉलेज द्वारा आयोजित डायमंड जुबली वेबिनार को संबोधित करते हुए कही।

बिपिन रावत ने अपने सम्बोधन में कहा की “पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा रेखा पर लगातार स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को लद्दाख में अपने दुस्साहस पर भारतीय बलों की प्रतिक्रिया से ‘अप्रत्याशित परिणामों’ का सामना करना पड़ा। हमारी पोजीशन पर कोई सवाल नहीं है. हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में किसी भी बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे।