सीएम केजरीवाल पर लटकी दिल्ली कोर्ट की तलवार, चीफ सेक्रेटरी से मारपीट का मामला

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 9 विधायकों को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल समेत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 9 विधायकों पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मारपीट का मामला दर्ज है।

सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निचली अदालत से मामले में आरोप तय करने को लेकर बहस करने के लिए कहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य विधायक आरोपी हैं।

बता दें कि केजरीवाल समेत इन विधायकों पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है। अंशु प्रकाश की याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई है दौरान ही दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत को बहस पूरी करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि 14 मार्च 2019 को दिल्ली हाई कोर्ट ने ही अपने आदेश में अरोप पर बहस पर स्टे लगा दिया था। जिसे अब कोर्ट ने बदल दिया है।