बड़े सड़क हादसे का शिकार हुई कानपुर जा रही बस, 17 यात्रियों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 9, 2021
Accident News

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सचेंडी में बस और लोडर के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस पलट गई.


हादसे को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस और ऑटो के बीच हुई भीड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई है. हैलट अस्पताल में 4 लोगों का इलाज चल रहा है. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.

उन्होंने आगे बताया कि, “बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी. इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोडर में सवार थे. “