अयोध्या राम मंदिर परिसर में चली गोली, PAC जवान के सीने के आर-पार हुई, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर किया गया लखनऊ रेफर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 26, 2024

Ayodhya : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में तैनात एक PAC जवान को मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल जवान राम प्रसाद को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलने के बाद IG अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, SSP अयोध्या सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी साथी जवानों से पूछताछ कर रहे हैं। IG अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटनावश चली गोली जवान के सीने से पार हो गई।

घायल जवान को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जवान के साथ मौके पर तैनात अन्य जवानों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जवान ने खुद गोली चलाई या फिर किसी अन्य सहकर्मी ने।