मुरैना में मतदान के दौरान चली गोली, दिग्विजय बोले- हैक हो सकती है EVM

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 3, 2020

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस बीच मुरैना के सुमावली विधानसभा के पचौरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मतदान के दौरान पूरे मतदान केंद्र के बाहर हुई फायरिंग। बताया जा रहा है इस घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई।


वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम के हैक होने की आशंका जताई है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव कराने के लिए करीब 33 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की बात कही थी। सुरक्षा बल की तैनाती के बावजूद फायरिंग की घटना से प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिह्न लग गया है।