BSF के 56वां स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कही यह अनोखी बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 1, 2020
narendra modi

मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 56वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को बधाई दिया। उन्होंने बधाई देते हुआ कहा कि भारत को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले इस बल पर गर्व है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बधाई प्रेषित की और कहा कि बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागिरको की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।

पीएम मोदी ने कहा कि “बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर उसके कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है। ”

अमित शाह ने भी किया सलाम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट BSF करके स्थापना दिवस की बधाइयाँ दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि “बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। आज BSF के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं. भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है। ”