बॉलीवुड स्टार और नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई मकर संक्रांति

Rishabh
Published:

आज भारत देश में मकर सक्रांति या पोंगल पर्व मनाया जाता है और मकर सक्रांति के शुभ अवसर के दिन पंतग उड़ाने का रिवाज होता है। जिसे हर उम्र बच्चा हो या बड़ा हर कोई इस दिन पतंग उड़ाने के लिए इस दिन का इंतजार किये होता है, दरअसल भारत में यह त्यौहार नए साल का पहला त्यौहार होता है और इसी दिन से भारत में पतंग के उड़ने की शुरुआत भी होती है। आज के भारत के कई नेता और बॉलीवुड के सितारों ने भी पतंग उड़ा कर इस त्यौहार को मनाया है। जानिए किस किस ने की है आज पतंग बाज़ी

1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह- आज के दिन मकर सक्रांति के शुभ दिन पर अमित शाह ने पतंगबाज़ी करते नजर आये है जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर भी देखा गया है। इतना नहीं अमित शाह ने पतंगबाज़ी के साथ अहमदाबाद में मकर संक्रांति कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और इस दौरान पतंग भी उड़ाई और इससे पहले वे सपर‍िवार अहमदाबाद के जगन्नाथ मंद‍िर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया।

बॉलीवुड स्टार और नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई मकर संक्रांति

2. भाजपा के जाने माने नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में अपने घर इंदौर आये और बड़े उमंग उत्साह के साथ पतंगबाज़ी कर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया।

बॉलीवुड स्टार और नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई मकर संक्रांति

3. मकर सक्रांति के इस अवसर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी पतंगबाज़ी करते हुए नजर आये है।

एक्टर रितेश देशमुख ने आज के दिन शेयर की बचपन की यादें और बोले जब कटी पतंग खोजने जाते थे उस समय की बात हम लोग समंदर किनारे एक सरकारी बंगले में रहते थे. जैसे ही मैं स्कूल से घर आता, तो मैं छत पर जाकर उन कटी हुई पतंगों को खोजता था। मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने के लिए आते थे, लेकिन पतंग उड़ाने से ज्यादा, हम उन पतंगों का पीछा करने में व्यस्त होते थे। आगे रितेश ने कहा- मेरे बच्चे अब उस उम्र में हैं जब वो इस एक्टिविटी को समझ सकते हैं। इस साल में उन्हें पतंग उड़ाना सिखाने वाला हूं और 2020 बच्चों के लिए काफी मुश्किल रहा, वो इस उम्र में हैं जहां उन्हें सोशल स्किल्स सीखने की जरूरत है। पतंग उड़ाना एक अच्छी एक्सरसाइज होगी।

बॉलीवुड स्टार और नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई मकर संक्रांति

टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पतंग उड़ाते हुए मकर सक्रांति सेलिब्रेट कर रही है। उन्होंने इस वीडियो में पतंग उड़ाने के साथ ही कमाल का डांस भी किया है। मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाना तो बनता है और उन्होंने पतंगबाजी का भरपूर लुत्फ लिया। लेकिन दीपिका सिंह को उनके शानदार डांस की वजह से जाना जाता है और वह इस वीडियो में भी जमकर डांस करती नजर आ रही है।

बॉलीवुड स्टार और नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई मकर संक्रांति