कांग्रेस के बयान के जवाब में BJP की प्रेस कांफ्रेंस, रविशंकर प्रसाद बोले – ‘हार की हताशा में राहुल गांधी का बहाना ‘

Meghraj Chouhan
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के बयान के जवाब में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित की है। बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी सहित सभी नेताओं ने झूठ बोला है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस का खाता फ्रीज होना मतलब देश का खाता फ्रीज नही होता है। राहुल गांधी को अल्पज्ञान है। वहीं संबित पात्रा ने भी जमकर हमला बोला है।

आपको बता दें कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा की बीजेपी सरकार जान बूझकर कांग्रेस को कमजोर किया जा रहा है। सोनिया गांधी ने भी जमकार निशाना साधा था।