भाजपा गुंडागर्दी और पैसे बांटकर चुनाव जीतना चाहती है- बाकलीवाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 7, 2020

इंदौर: शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि अनूपपुर की चुनावी सभा के दौरान जाती हुवी कमलनाथ जी की गाड़ी पर भाजपा युवा मोर्चा के लोगों द्वारा किये गए पथराव की कड़े शब्दों में निंदा करता हु।
बाकलीवाल ने कहा कि भाजपा अपनी संभावित हार के डर से गुंडागर्दी करने पर उतारू हो रही है।भय और दहशत फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रच रही है। जिसका जवाब प्रदेश की जनता देंगी।
बाकलीवाल ने कहा कि मंत्रियों द्वारा खुले आम नोट बांटे जा रहे है,साड़ियां बांटी जा रही है, अभी हाल में ही साँवेर चुनाव में पैसे बांटने के लिए जा रहे करीब 50 लाख पुलिस द्वारा पकड़े गए।इन सब से यह साबित होता है,की भाजपा का जनाधार खत्म होता जा रहा है, वह गुंडागर्दी ओर पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है, वह भाजपा को अपनी साजिश में कामयाब नही होने देगी।
बाकलीवाल ने चुनाव आयोग से कमलनाथ जी पर पथराव करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।