BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिए जीत के 4 अहम मंत्र, ‘जमीन पर जाकर काम करें, जन संपर्क की जगह…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 4, 2024

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 3 अप्रैल को इंदौर पहुंचे। यहां मालवा-निमाड़ की 5 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए मंथन किया गया। 03 अप्रैल यानी बुधवार शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नड्डा ने लोकसभा क्षेत्रों के समूह की बैठक ली।

जेपी नड्डा के जीत के लिए चार अहम मंत्र 

मंत्र-1: आप लोग सरकार के भरोसे न रहें, जमीन पर जाकर काम करें।

मंत्र-2: कार्यकर्ताओं को जन संपर्क की जगह गृह संपर्क करने को कहें।

मंत्र-3: हमें फील गुड में नहीं रहना है, उम्मीदवार को पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतना होगा।

मंत्र-4: समाज जैसा स्वभाव रखें, यानी यह स्मार्ट युग है, स्मार्ट राजनीति करें।

‘बूथ पर अधिक से अधिक समय दे’

नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर हम कमजोर थे। इस पर चिंतन किया जाना चाहिए और कमियों को दूर किया जाना चाहिए। इसलिए बूथ को मजबूत करने पर ध्यान दें। हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हम 400 सीटों का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।

राज्य में एक भी सीट विपक्षी पार्टी को नहीं जानी चाहिए। इस बार राज्य में सभी 29 सीटें पक्ष में आनी चाहिए। इस चुनाव में कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी पार्टी नजर नहीं आ रही है। जनता भी कह रही है कि मोदी लहर है, लेकिन कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे काम करते हैं। अगर हम सवा महीने तक अपने बूथों पर 15-16 घंटे काम करेंगे तो वोट बढ़ाने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे हासिल कर लेंगे।