BJP विधायक रमेश मेंदोला का राहुल गांधी को न्योता, कहा – MP में आकर लगवाए वैक्सीन

Mohit
Published on:

इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज फिर उन्होंने राहुल पर गहरा तंज कसते हुए उन्हें इंदौर आकर वैक्सीन लगवाने का न्यौता दे दिया । मेंदोला ने राहुल के ट्वीट में हिंदी की मात्राओं की गलती के लिए उनकी टांग भी खींची है।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने आज एक ट्विट में लिखा था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना सीधे वैक्सीन केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को भी टीका लगाया जाना चाहिए।

मेंदोला ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि पहले तो आप खुद टीका लगवाइए और ये भी कि हमारे एमपी में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वाक-इन टीके लगाए जा रहे यदि आप चाहे तो कनकेश्वरी देवी परिसर में आकर वैक्सीन लगवा लें।
राहुल के ट्विट में हिंदी की दो गलतियां थी मेंदोला ने उन्हें सही हिंदी लिखने की नसीहत भी दे डाली।