कोरोना के बाद डरा रहे बर्ड फ्लू के मामले, भारत में कितना खतरा? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 5, 2024

Bird flu (avian influenza) : बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहा जाता है, एक बार फिर दुनियाभर में खतरा बन गया है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें मुर्गियां, चूजे, गायें और एक इंसान भी संक्रमित पाए गए हैं।


बता दें कि, यह चिंता का विषय है क्योंकि बर्ड फ्लू का H5N1 वायरस तेजी से म्यूटेशन कर रहा है, जिससे यह अधिक संक्रामक बन सकता है। फ़िलहाल भारत में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। मुर्गी पालन करने वालों को सतर्क रहने और पक्षियों के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है। अगर यह वायरस इसी तरीके से बढ़ता रहा तो आने वाले समय में ये कोरोना से भी खतरनाक महामारी का रूप ले सकता है। बर्ड फ्लू कोविड से भी 100 गुना खतरनाक हो सकता है।

वैज्ञानिकों की चेतावनी:

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉ. एनआर रावत बताते हैं कि बर्ड फ्लू एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है। ये वायरस पक्षियों में फैलता है और उनकी सांस की नली पर हमला करता है, जिससे पक्षियों को सांस लेने में परेशानी होती है और इलाज न मिलने पर उनकी मौत हो जाती है।

ये वायरस पक्षियों के मल और उनकी लार से एक दूसरे में फैलता है। इसकी संक्रमण दर इतनी अधिक होती है कि कुछ ही दिनों में ये वायरस लाखों पक्षियों को संक्रमित कर सकता है और उनकी मौत का कारण बन सकता है। डॉ. रावत बताते हैं कि संक्रमित पक्षी से बर्ड फ्लू इंसानों में भी फैल सकता है।