बिहार चुनाव : कई जगह मिली खराब ईवीएम, प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल गायब

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 3, 2020

पटना: बिहार विधान सभा का आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। लेकिन राज्य के बहुत सारे केन्द्रो पर ईवीएम ख़राब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देर हो गई। राज्य के कई जिलों में ईवीएम खराब होने से वोटिंग देर से शुरू हुई। खगडि़या के एक मतदान केंद्र पर वीवीपैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल ही नहीं था।

दरभंगा व गाेपालगंज में खराब मिले ईवीएम

दरभंगा के बूथ नंबर 89 में भी ईवीएम ख़राब मिली जिस के कारण यहाँ मतदान रुक गया। वहीँ दूसरी तरफ गोपालगंज सदर विधानसभा के बूथ क्रमांक 121 व 136 पर भी ईवीएम में खराबी के चलते मतदान प्रभावित हुआ। बछवाड़ा के मतदान केंद्र 121 पर भी ईवीएम खराब मिला है। सारण के मांझी व पूर्वी चंपारण के चकिया में भी कुछ बूथ खराब मिले।

वीवीपैट पर सिंबल एवं प्रत्‍याशियों

प्राप्त जानकारी के अनुसार खगडि़या की बेलदौर विधानसभा सीट के मध्य विद्यालय महिनाथनगर मतदान केंद्र पर वहां की वीवीवैट पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न गायब थे। बाद में मशीन बदल कर यहाँ मतदान शुरू हुआ।