बिहार: नक्सल के खिलाफ ऑपरेशन शुरू, गया में मुठभेड़ के दौरान 3 ढेर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 22, 2020

बिहार के गया में बाराचट्टी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिस में जानकारी मिली की 3 नक्सली इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियों द्वारा मर गिराए है।वहीँ अन्य 4 नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिली है। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों के जोनल कमांडर समित 3 लोगो को पुलिस द्वारा ढ़ेर कर दिया गया है। घायलों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट में हो गई है। वहीँ अभी पुलिस सर्च ऑपरेशन का अभियान चला रही है।

बिहार चुनाव में थी हमले की प्लानिंग
आपको बता दे अभी ही बिहार में चुनाव संपन्न हुए है। चुनाव के ठीक कुछ समय पूर्व ही खुफिया एजेंसी के द्वारा इनपुट मिला था की बिहार में बड़े मंत्री और राजनेतओं के काफिले में हमला हो सकता है। हालंकि पुलिस की सतर्कता के चलते पूरा चुनाव अच्छे से संपन्न हो गया। इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करवाने के लिए खुफ़िआ एजेंसी और बिहार पुलिस का बहुत बड़ा योगदान रहा है।