बिहार चुनाव : तेजस्वी की सभा में दे दना दन, मंच पर नेताओं ने चलाए लात-घूंसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 1, 2020

पटना। चुनावी दौर के चलते आज मंच अखाड़ा बन गया। दरअसल, बिहार के वैशाली में जनसभा संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव के मंच में नेता एक दूसरे से भिड़ गए। मंच का संचालन करने की होड़ में नेता एक दूसरे से भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गई। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दे कि, वैशाली में आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में तेजस्वी यादव जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। उनके मंच पर पहुंचते ही स्वागत की प्रक्रिया शुरू हो गई। आरजेडी के कई नेता मंच पर मौजूद थे। वही,स्वागत का क्रम समाप्त होते ही मंच का संचालन कौन करेगा, इस बात पर बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान नेता की आपस में बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते हाथापाई ने भी इस मामले में अंजाम दे दिया। इस दौरान कई नेता मंच से नीचे गिर गए, तो कई वहां से भी भागते दिखाई दिए।

इस झगडे के दौरान वरिष्ठ नेताओं द्वारा मंच पर हो रहे झगड़े को शांत करने के लिए आग्रह किया जा रहा था। लेकिन झगड़ा कर रहे ये नेता किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कराया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।