बिहार विधानसभा में एनडीए को बहुमत दिलाने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। प्राप्त हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए ने महागठबंधन (MGB) पर निर्णायक बढ़त प्राप्त की है , वहां महिला मातदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान किया था।
चुनाव आयोग द्वारा दी हुई जानकारी से पता चलता है कि बिहार में 243 सीट में पंजीकृत मातदाताओं में शामिल महिला वोटर्स की संख्या आमतौर पर पुरुष वोटर्स की तुलना में कम होती है। लेकिन 243 में से 118 विधानसभा सीटों में इस बार महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा रही है।
जिन विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स की तुलना में ज्यादा है वहां एनडीए का स्ट्राइक रेट में 19 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई। इसलिए गौर करने लायक बात यह है कि जिन सीटों पर महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी जितनी अधिक थी। वहां एनडीए का प्रदर्शन उतना ही बेहतर था।
महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा संख्या में मतदान किया
नितीश कुमार ने बिहार में महिला हिट में अनेक कार्य किये है। उन्होंने 2016 में शराबंदी करके और ‘छात्राओं के बीच साइकिल वितरण’ जैसे योजना शुरू कर के महिला मतदातओं पर अपनी अच्छी पकड़ बना ली। बिहार में मतदातओं की आबादी 47.9% महिलाओं की हैं। इस साल लगभग 49.6% लोगों ने मतदान किया। पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तुलना में इस साल बिहार में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा संख्या में मतदान किया।










