बिहार: HDFC बैंक में बड़ी लूट, एक करोड़ से ज्यादा का कैश लेकर फरार हुए पांच लुटेरे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 10, 2021

बिहार के वैशाली जिले हाजीपुर नागर थाने इलाके में HDFC BANK में 1 करोड़ 19 लाख रुपयों की लूट हुई है. जानकारी के अनुसार,
बाइक से 5 अपराधी आए थे, जिन्होंने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद एचडीएफसी बैंक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है, और मीडिया को अंदर आने से मना कर दिया गया है.


वारदात की सूचना के बाद से ही नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि की है. वारदात की सूचना के बाद से ही नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुतबिक cctv फुटेज में उनके चहेरे सामने आये है , उसके आधार पर ही जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है, कि वे जल्द ही कामियाब होगी ,पूछ ताज के बाद यही जानकारी सामने आई हे कि पाँच बाइक सवार बैंक के आंदर पोचे हतियार के दम पर लाख रुपये लूट ले गई