बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने शुरू किया तीसरे चरण का प्रचार

Shivani Rathore
Published:

बिहार में आज जहाँ एक तरफ दूसरे चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। तो वहीँ दूसरी ओर सभी पार्टी ने अपना प्रचार पसार भी शुरू कर दिया है। आज बिहार में पीएम मोदी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। आज मंगलवार को पीएम मोदी की कुल दो सभाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी अररिया के फारबिसगंज में पहली सभा को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपनी सभा में कहा कि आज बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है। जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी।

उन्होंने अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिहार में पहले मतदान के बाद एक बात साफ़ है, कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने अपने भाषण को जारी रखते हुए कहा एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं। बिहार की जनता को मालूम है की कोनसी पार्टी राज्य का विकास करेगी और कोनसी पार्टी अपने परिवार का।

बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने शुरू किया तीसरे चरण का प्रचार

बता दे की आज मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण के लिए कुल 94 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। और बिहार में तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है जिस में कुल 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।