Big News: CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर Crash की जांच हुई पूरी, अब आगे ये होने वाला हैं!

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 31, 2021
8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश(helicopter crash), जिसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन(CDS Bipin Rawat) रावत समेत उनकी पत्नी और 12 सैनिक शहीद हो गए थे, की जांच अब पूरी हो गई है।
आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना के सबसे सेफ हेलिकॉप्टर एमआई-17 वी 5 में सवार होकर जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत को वहां स्टाफ कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिसर्स और फैकल्टी को संबोधित करना था।
8 दिसंबर को हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के कारणों को जानने के लिए सरकार और सेना द्वारा ट्राई सर्विस इन्क्वायरी शुरू की गई थी। जिसकी अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह, इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं। उनकी टीम ने इन्क्वायरी तो पूरी कर ली है, लेकिन खबर हैं कि इस इन्क्वारी को अभी लीगल रिव्यू के लिए भेजा गया है। और लीगल रिव्यू के बाद ही सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी जा सकेगी। बताया जा रहा हैं कि इसमें अभी 10 से 15 दिन का समय और लग सकता हैं।

mustread: टेक्‍नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8 प्रो, जो कैमरे और बैटरी में हैं ‘बाहुबली’ महज इतने रुपयों में बने मालिक