जुमे की नमाज के दौरान हुआ बड़ा बम धमाका, 50 से अधिक की मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 8, 2021

काबुल। अफगानिस्तान पर हर कुछ दिनों में मुसीबतो के बादल फटते ही जा रहे है। इसी कड़ी में अब अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में शक्तिशाली धमाका हुआ है। इस धमाके में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। बता दें कि, यह धमाका उस समय हुआ जब लोग दोपहर की प्रार्थना के लिए यहां एकत्रति हुए थे। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की प्रार्थना के समय जोरदार धमाका हुआ।

ALSO READ: Drugs Case: आर्यन खान की बढ़ी मुश्किलें, जमानत याचिका खारिज

साथ ही रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में दर्जनों लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद अब स्थानीय प्रशासन ने भी धमाके की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि, अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से यहां इस्लामिक स्टेट ने हमले तेज कर दिए हैं। साथ ही दोनों संगठनों में अब टकराव बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे।