मध्य प्रदेश की राजनीती में नया बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऑडियो वायरल

Shivani Rathore
Published:

मंगलवार को मध्य प्रदेश में चल रहे 28 सीटों के लिए मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर मिली है की बीजेपी के बड़े नेता मने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोकनगर में एक कथिक रूप से वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने से मध्य प्रदेश की राजनीती में एक नया बवाल शुरू हो गया है। इस वायरल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने किसी कार्यकर्त्ता से ‘चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने’ का आग्रह कर करते हुए समझ आ रहे है। साथ ही आगे उन्होंने यही भी कहा कि ‘मेरी प्रतिष्ठा दांव पर है, मेरा साथ दो। ‘

हालांकि हमारी टीम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है।

उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वायरल ऑडियो बता रहा है कि यह चुनाव के लिए दोनों पार्टी की ओर से कड़ा संघर्ष हो रहा हो रहा है। आपको बता दे कि ग्वालियर-चंबल को सिंधिया का गढ़ मन जाता है। लेकिन इस एमपी के उपचुनाव के सियासी रण में इस इलाके में कांग्रेस पार्टी लगातार अपने अभियानों से बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।