सेना के लिए तैयार ‘भाभा कवच’, नहीं भेद सकती गोली

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020
Indian army

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। स्थिति को देखते हुए दोनों देनों से सीमा पर हथियार जमा कर लिए है। लगातार हो रही बातचीत भी बेनतीजा साबित हो रही है। सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ की सेनाओं ने एलएएसी के पास टैंक्स, मशीनगन और आधुनिक हथियारों का जमावड़ा कर लिया है और एयरफोर्स की ताकत भी बढ़ाई जा रही है।

ऐसी स्थिति में भारतीय सेना के लिए एक ख़ास सुरक्षा कवच तैयार किया गया है। इस ख़ास सुरक्षा कवच पर दुश्मन की गोली भी बेअसर साबित होगी। दरअसल, ये एक बुलेट प्रूफ जैकेट है। इस जैकेट को भाभा एटमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में तैयार किया गया है, जिसके कारण इसका नाम ‘भाभा कवच’ रखा गया है।

भाभा कवच का उत्‍पादन हैदराबाद के मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) में किया जा रहा है। जानकारी दी गई है कि इन बुलेट प्रूफ जैकेट को अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये जैकेट इतनी शक्तिशाली है कि एके 47 की गोली भी इसे नहीं भेद सकती। इन्‍हें जांचने के लिए कुछ जैकेट पैरामिलेट्री फोर्स को दी भी जा चुकी हैं।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मिधानी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर संजय कुमार झा ने बताया, ‘इन बुलेट प्रूफ जैकेट्स को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए तकनीक के साथ ही हमारी नजर दुनियाभर में तैयार हो रहे युद्ध के सामानों पर भी है। हमने इनके बड़े स्‍तर पर उत्‍पादन के लिए तकनीक को विकसित कर लिया है।’

इसके अलावा मिधानी एक बख्‍तरबंद गाड़ी भी तैयार कर रही है। ये इतनी शक्तिशाली है कि इसके टायर पर गोली लगने के बाद भी यह 100 किमी की दूरी तय कर सकती है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है।