बैंक कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, सर्कुलर जारी, इतना बढ़ेगा वेतन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 9, 2025
DA Hike

Bank Employees DA Hike : बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। आगामी 3 महीने के लिए उनके महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही बैंक के पेंशनर्स के महंगाई राहत की संशोधित दर की भी घोषणा कर दी गई है। इस फैसले से लाखों बैंक कर्मचारी और रिटायर्ड पेंशन भोगी लाभान्वित होंगे।

भारतीय बैंक संघ ने अगस्त सितंबर और अक्टूबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आईबीए द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के मुताबिक एक बार फिर 12वीं वेतन संधि और 9वीं संयुक्त नोट के तहत अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते की दर वेतन का 21.23 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

बैंक कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, सर्कुलर जारी, इतना बढ़ेगा वेतन

महंगाई भत्ते की दर वेतन का 21.23 प्रतिशत

महंगाई भत्ता मूल वेतन पर उपलब्ध कराया जाएगा। महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के आधार पर तय की गई है। आधार की 2016 के तहत 123.03 अंक देखने को मिली है। वही नई तिमाही का औसत CPI 144.15 अंक निर्धारित किया गया है। ऐसे में इसके बीच के अंतर 21.113 अंक थे।

पिछले तिमाही का औसत 143.0 था। जिसमें इस बार 1.6 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके आधार पर महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ते के साथ-साथ महंगाई राहत की दरों में भी समान रूप से संशोधन किया गया है। यह रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों को मिलेगी। जिससे उनकी पेंशन में बढ़ोतरी होगी।

11वीं बीपीसी/ 8वीं संयुक्त नोट के तहत भी महंगाई भत्ते की दर संशोधित 

इसके अलावा 11वीं बीपीसी/ 8वीं संयुक्त नोट 11 नवंबर 2020 के तहत अगस्त सितंबर और अक्टूबर के लिए बैंक में कार्य करने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर को भी संशोधित किया गया है। उन्हें वेतन का 54.74% महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस संबंध में भारतीय बैंक संघ ने स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ते की गणना करते समय तीसरे स्थान से दशमलव के बाद की संख्या को अनदेखा किया जा सकता है। आईबीए ने सभी बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यह वृद्धि 3 महीने अगस्त से अक्टूबर 2025 के लिए लागू रहेगी और इसके अनुसार ही कर्मचारी और पेंशनर्स के वेतन पर्चियां में संशोधन किया जाएगा।

मूल वेतन का 54.74% महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि 12वीं वेतन संधि के तहत कार्य करने वाले बैंक कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 21.13 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।