Indore News: आयुष्मान कार्ड माह का आयोजन, 1 मार्च से होगा शुरू

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 27, 2021

इंदौर 27 फरवरी,2021: आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिये एक मार्च से 31 मार्च,2021 तक आपके द्वार आयुष्मान कार्ड आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर, जनपद स्तर एवं पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा योजनान्तर्गत समस्त कॉमन सर्विस सेंटर पात्र हितग्राहियों का कार्ड निशुल्क बनाया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज चयनित अस्पतालों में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इस हेतु विभिन्न गविविधियाँ भी आयोजित की जायेंगी।

आयुष्मान कार्ड माह अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल को इस के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है।