राम मंदिर भूमिपूजन का आमंत्रण न मिला तो सरयू में ले लूंगा जलसमाधि : आजम खान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 26, 2020
ajam khan

अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन होने वाला है। कोरोना संकट के चलते इस कार्यक्रम में बहुत कम लोगों को न्योता दिया जाएगा। इसी बीच एक मुस्लिम रामभक्त ने भूमिपूजन को  लेकर अपील की है। दरअसल, मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष और राम भक्त आजम खान भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं।

आजम खान ने ऐलान किया है कि अगर उन्हें आमंत्रण नहीं मिला तो वो सरयू में ही जलसमाधि ले लेंगे। आजम खान ने कहा कि जिस प्रकार से 5 अगस्त को यहां पर भूमिपूजन का कार्यक्रम होने वाला है और राम मंदिर के निर्माण की विधिवत शुरुआत होगी, अगर इसमें हमको आमंत्रित नहीं किया गया तो ये राम भक्त श्रीरामचंद्र और लक्ष्मण जी की तरफ से जलसमाधि ले लेगा और अपना पूरा जीवन त्याग देगा।

आजम खान आगे कहते हैं कि अगर हम पूजन में शामिल नहीं हुए तो ये पूजा अधूरी है, ये कार्यक्रम पूरा नहीं माना जाएगा क्योंकि देश के एक वर्ग को नजरंदाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। सीएम योगी ने शनिवार को पीएम मोदी के पहुंचने पर मुहर लगा दी।

उन्होंने अयोध्या में साधु-संत के साथ बैठक में साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके आगमन के समय के पहले ही अयोध्या को पूरी तरह स्वच्छ और सुसज्जित कर दिया जाए।