उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 30, 2022
consumer protection

इंदौर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस(Consumer Day on 15th March) मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण(consumer protection) के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

must read: प्रधानमंत्री, संत रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण, देखे वीडियो

राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का , द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं सभी को प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा।

राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण(consumer protection) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।