MP

कोरोना की चपेट में अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, ट्विटर पर लिखा यह संदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020

ईटानगर : कोरोना महामारी पूरी दुनिया में रफ़्तार के साथ पैर पसार रही है. भारत में भी अब हर दिन लगभग 1 लाख नए मरीज मिल रहे हैं. इसी बीच अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से दी है.

सीएम पेमा खांडू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मैंने आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत कोरोना का टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं स्पर्शोन्मुख हूं और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. लेकिन, एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) और दूसरों के स्वास्थ्य को देखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वे एसओपी का पालन करें.’